FIFA 2018 : Thomas Muller, Toni Croos, Germany to Defend their Title in World Cup | वनइंडिया हिंदी

2018-06-07 196

Germany to defend their title in Upcoming Fifa world cup, Russia. Germany won previous world cup held in Brazil defeating Argentina in the final. Thomas muller, Toni Croos, Mesut Ozil are some of the big names Which will be the eye attraction for th football fans. Check out this video and know all details Related to champions Germany team.

रूस में होने वाले 21वें फीफा विश्व कप से हमलोग बस 9 दिन ही दूर हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी 32 टीमें इस बड़े इवेंट में हिस्सा ले रही है. हालांकि, जब 1930 में पहला विश्व कप खेला गया था तो उस वक्त कुल 13 देशों ने हिस्सा लिया था. किसी ने तब सोचा नहीं था कि फीफा विश्वकप दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट हो जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी को इस बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जर्मनी को ग्रुप एफ में मैक्सिको, स्वीडन और कोरिया के साथ रखा गया है. ये ग्रुप सबसे तगड़ी है. इसलिए ग्रुप के सारे मैच बहुत रोमांचक होने वाला है.